58वें वेनिस बिएन्नाले 2019 में भारतीय पवेलियन की थीम क्या है?
उत्तर – महात्मा गाँधी के 150 वर्ष
8 वर्ष पश्चात् भारत पुनः कला जगत के सबसे पुराने बिएन्नाले (द्विवार्षिक इवेंट) में इटली के वेनिस में हिस्सा लेगा। इस इवेंट का आरम्भ 11 मई, 2019 को होगा। 58वें वेनिस बिएन्नाले 2019 की थीम “आवर टाइम फॉर ए फ्यूचर केयरिंग” है। इस इवेंट में भारतीय पवेलियन में 16 हरिपुरा पोस्टर्स प्रदर्शित किये जायेंगे, भारतीय पवेलियन की थीम “महात्मा गाँधी के 150 वर्ष” होगी। ऐसा दूसरी बार होगा जब भारत विश्व के सबसे बड़े कला इवेंट में पवेलियन स्थापित करेगा। भारतीय पवेलियन को किरण नादर म्यूजियम ऑफ़ आर्ट द्वारा तैयार किया गया है तथा इसे नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट के द्वारा कमीशन किया गया है। 1938 में महात्मा गाँधी ने आधुनिक कलाकार नंदलाल बोस को गुजरात के हरिपुरा में कांग्रेस के अधिवेशन में भारतीय जीवन के विभिन्न पहुलओं को चित्रित करने के लिए कहा था।