हाल ही में “प्लान बी” नामक पहल के लिए भारतीय रेलवे की किस जोन को बेस्ट इनोवेशन अवार्ड प्रदान किया गया?
उत्तर – उत्तर पूर्वी सीमान्त रेलवे
उत्तर पूर्वी सीमान्त रेलवे द्वारा शुरू की गयी पहल “प्लान बी” ने भारतीय रेलवे में “बेस्ट इनोवेशन अवार्ड” जीता है। यह पुरस्कार भारतीय रेलवे द्वारा प्रदान किया जाता है, इस पुरस्कार के विजेता को प्रशस्ति पत्र तथा 3 लाख रुपये इनामस्वरुप प्रदान किये जाते हैं।
मुख्य बिंदु
“प्लान बी” के तहत रेलवे ट्रैक से जंगली हाथियों को दूर रखने के लिए एक डिवाइस से मधुमक्खियों की आवाज़ निकाली जाती है। इस डिवाइस से निकलने वाली आवाज़ 700-800 मीटर तक सुनी जा सकती है। इस प्रकार के प्रथम उपकरण का उपयोग असम के गुवाहाटी के निकट रानी रिज़र्व फारेस्ट में किया गया था। अब तक उत्तर पूर्वी सीमान्त रेलवे ने ऐसी 46 डिवाइसेस की स्थापना कर ली है। यह डिवाइस रेलवे ट्रैक से हाथियों के झुण्ड को दूर करने में बेहद कारगर है। उत्तर पूर्वी सीमान्त रेलवे के अधिकारियों के अनुसार “प्लान बी” की वजह से 2014 से जून, 2019 तक 1,014 हाथियों की जान बचायी जा चुकी है।