23वें बुचियोन फिल्म फेस्टिवल 2019 में किस भारतीय ने बेस्ट एशियन फिल्म के लिए NETPAC अवार्ड जीता?
उत्तर – गली बॉय
“गली बॉय” फिल्म ने 23वें बुचियोन फिल्म फेस्टिवल 2019 में बेस्ट एशियन फिल्म के लिए NETPAC (Network for Promotion of Asian Cinema) अवार्ड जीता। “गली बॉय” फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर द्वारा किया गया है, इस फिल्म में रणवीर सिंह और अलिया भट्ट ने कार्य किया है।