किस IIT वृद्ध ने लोगों के लिए CARE4U नामक AI एप्प लांच की है?

उत्तर – IIT खड़गपुर

बुढ़ापे में देखभाल के लिए IIT खड़गपुर के छात्रों ने एक एप्प विकसित की है, इस एप्प के द्वारा देखभाल करने वाले को किसी वृद्ध व्यक्ति के गिरने का पता चल जायेगा और उनकी लोकेशन की सटीक जानकारी मिल सकेगी। इस एप्प के द्वारा देखभाल करने वाले को वृद्ध जनों से कनेक्ट किया जायेगा। इस एप्प में न्यूरल नेटवर्क बेस्ड फाल डिटेक्शन अल्गोरिथम है, इससे व्यक्ति के नीचे गिरने का पता चल जाएगी। यदि कोई वृद्ध जन नीचे गिरता है तो फ़ोन देखभाल करने वाले तथा आपातकालीन सेवा को स्वयं ही कॉल चली जायेगी। CARE4U एप्प व्यक्ति की भावनाओं का पता भी लगा सकती है, जब कोई वृद्ध व्यक्ति एप्प को खोलता है जो फ़ोन से उनका चित्र लिया जाता है और उनके मूड इंडेक्स की गणना की जाती है। इस एप्प से पता चल जाएगी कि अमुक व्यक्ति दुखी है अथवा नहीं, यह एप्प देखभाल करने वाले व्यक्ति को इस बात की जानकारी दे देगी। इस एप्प के द्वारा देखभाल करने वाले व्यक्ति को यह पता चल सकेगा कि दिनभर वरिष्ट नागरिक का मूड कैसा था। इस एप्प में एक इंटेलीजेंट चैटबॉट है जो वृद्ध व्यक्ति से बात कर सकता है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *