CSR जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड कितनी कंपनियों को प्रदान किया गया?
उत्तर – 6
हाल ही में 6 कंपनियों को CSR जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड के लिए चुना गया है, यह 6 कंपनियां हैं : टाटा पॉवर, रीन्यू पॉवर, हिंदुस्तान जिंक, आदित्य बिरला कैपिटल लिमिटेड, यस बैंक तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा। यह पुरस्कार 6 श्रेणियों में प्रदान किया गया – शिक्षा व कौशल प्रशिक्षण, महिला सशक्तिकरण व बाल कल्याण, कृषि व ग्रामीण विकास, खेल, स्वास्थ्य व स्वच्छता तथा पर्यावरण। इन पुरस्कारों की स्थापना “द CSR जर्नल” द्वारा की गयी है, यह एक डिजिटल व प्रिंट समाचार प्रकाशक है। इस इवेंट की थीम “इंडिया फर्स्ट” थी।