हाल ही में किस राज्य ने “RACE” नामक उच्च शिक्षा मॉडल लांच किया है?

उत्तर – राजस्थान

राजस्थान सरकार ने हाल ही में उच्च शिक्षा का नया मॉडल लांच किया है, इसे “RACE” (Resource Assistance for Colleges with Excellence) नाम दिया गया है। इस मॉडल के तहत सरकारी महाविद्यालयों में फैकल्टी तथा चल संपत्ति के वितरण पर बल दिया जायेगा, इससे संसाधनों का इष्टतम उपयोग संभव हो सकेगा।

RACE : Resource Assistance for Colleges with Excellence

इस मॉडल के तहत फैकल्टी को साझा करने के लिए एक पूल तैयार किया जा सकेगा, इससे उन कॉलेज को विशेष लाभ मिलेगा जहाँ पर अधोसंरचना की कमी है।

राज्य में सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों के 6500 पद हैं, परन्तु अभी भी राज्य में लगभग 2000 शिक्षकों की कमी है। जब तक महाविद्यालयों में शिक्षकों के सभी पद भर नही जाते तब तक RACE मॉडल के द्वारा मौजूदा संसाधनों का इष्टतम उपयोग किया जायेगा और उच्च शिक्षा गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।

जिन  कॉलेज में शिक्षकों की कमी है, उन्हें अपने जिले के नोडल कॉलेज को अपनी मांग सौंपनी होगी। बाद में उस कॉलेज में प्रतिनियुक्ति (deputation) के आधार पर शिक्षक भेजे जायेंगे। आवश्यकता पड़ने पर इन कॉलेज को प्रोजेक्टर, डिजिटल लाइब्रेरी, उपकरण तथा तकनीशियन इत्यादि भी उपलब्ध करवाए जा सकते हैं।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *