हाल ही में सुर्ख़ियों में रही SUPRA स्कीम किस क्षेत्र से सम्बंधित है?
उत्तर – वैज्ञानिक अनुसन्धान
विज्ञान व इंजीनियरिंग अनुसन्धान बोर्ड ने “SUPRA” नामक योजना प्रस्तावित की है, इसका उद्देश्य वैश्विक प्रभाव वाले नए वैज्ञानिक व इंजीनियरिंग कार्य के लिए फंडिंग प्रदान करना है। यह पहल प्रधानमंत्री मोदी के 100 दिन के ट्रांस्फोर्मेटिव आइडियाज का हिस्सा है। SUPRA (Scientific and Useful Profound Research Advancement) के द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त अनुसन्धान प्रस्तावों को आकर्षित किया जायेगा।