किस मंत्रालय ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के पांचवें संस्करण को लांच किया है?
उत्तर – केन्द्रीय आवास व शहरी मामले मंत्रालय
केन्द्रीय आवास व शहरी मामले मंत्रालय ने हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 को लांच किया है, इसकी थीम “स्वच्छता हमारा अधिकार है” है। यह सर्वेक्षण जनवरी, 2020 में करवाया जायेगा। इस अवसर पर केन्द्रीय आवास व शहरी मामले मंत्रालय ने कचरा एकत्रीकरण के लिए “स्वच्छ नगर एप्प” भी लांच की है। मंत्रालय ने “वाटर प्लस प्रोटोकॉल” भी लांच किया है, इसके द्वारा शहरों को दिशानिर्देश दिए गये हैं। इसके द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि उपचार न किये गये गंदे जल को पर्यावरण में न छोड़ा जाये।