किस भारतीय-अमेरिकी किशोर ने 2019 साउथ एशियन स्पेल्लिंग बी प्रतियोगिता को जीता है?
उत्तर – नवनीत मुरली
न्यूजर्सी के नवनीत मुरली ने 2019 साउथ एशियन स्पेल्लिंग बी प्रतियोगिता को अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता के लिए उन्हें 3000 डॉलर इनामस्वरुप प्रदान किये गये। साउथ एशियन स्पेल्लिंग बी प्रतियोगिता दक्षिण एशिया के बच्चों के लिए एक वार्षिक स्पेल्लिंग बी प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम आयु के दक्षिण एशियाई बच्चे हिस्सा ले सकते हैं।