कोमालिका बरी किस खेल से सम्बंधित हैं?
उत्तर – आर्चरी
25 अगस्त, 2019 को झारखण्ड की कोमालिका बरी रिकर्व कैडेट वर्ल्ड चैंपियन बनीं, उन्होंने यह खिताब स्पेन के मेड्रिड में वर्ल्ड आर्चरी यूथ चैंपियनशिप में जीता। फाइनल में उन्होंने जापान की सोनोदा वाका को 7-3 से हराया। भारत ने कंपाउंड जूनियर मिक्स्ड पेअर इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था। भारत में इस प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक तथा एक कांस्य पदक जीता।