इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) इंडिया कांगेस 2019 का आयोजन किस शहर में किया गया?
उत्तर – बंगलुरु
इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) इंडिया कांग्रेस 2019 के चौथे संस्करण का आयोजन कर्नाटक के बंगलुरु में किया गया। इसकी थीम “Mainstreaming the Internet of Things” है। इस दो दिवसीय इवेंट में उर्जा, स्वास्थ्य, रक्षा, मानक व विनियमन, रिटेल, डिजिटल संचार, कौशल व विकास, कृषि, विनिर्माण तथा स्मार्ट सिटीज जैसे मुद्दों पर फोकस किया गया।