‘बेस्ट आइकोनिक स्वच्छ स्थान’ किसे चुना गया है?
उत्तर – माता वैष्णों देवी मंदिर
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पर्वत पर स्थित माता वैष्णों देवी तीर्थस्थल को देश में ‘बेस्ट स्वच्छ आइकोनिक प्लेस’ चुना गया है। राष्ट्रप्रति रामनाथ कोविंद श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को ‘स्वच्छ महोत्सव’ के दौरान सम्मानित करेंगे। ‘स्वच्छ महोत्सव’ का आयोजन केन्द्रीय पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय द्वारा 6 सितम्बर, 2019 को किया जायेगा।
मुख्य बिंदु
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा ‘स्वच्छ आइकोनिक प्लेसेस’ की रैंकिंग जारी की गयी। इससे पहले 2017 में पेयजल तथा स्वच्छता मंत्रालय ने माता वैष्णों देवी तीर्थस्थल को सम्मानित किया था, इस वर्ष माता वैष्णों देवी तीर्थस्थल दूसरे स्थान पर रहा था। 2018 में इंडिया टुडे समूह ने माता वैष्णों देवी तीर्थस्थल को सबसे स्वच्छ धार्मिक स्थल घोषित किया था।
माता वैष्णों देवी मंदिर
माता वैष्णों देवी मंदिर जम्मू क्षेत्र के रियासी जिले में त्रिकुटा पर्वत पर स्थित है। यह मंदिर माता आदि शक्ति वैष्णों देवी को समर्पित है। गौरतलब है कि 2019 में इस मंदिर में 86 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए जा चुके हैं।
‘बेस्ट स्वच्छ आइकोनिक प्लेस’ की दौड़ में माता वैष्णों देवी तीर्थस्थल के अतिरिक्त निम्नलिखित स्थान भी शामिल थे :
चर्च एंड कान्वेंट ऑफ़ सैंट फ्रांसिस ऑफ़ असीसी (गोवा), छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (महाराष्ट्र), तिरुपति मंदिर (आंध्र प्रदेश), ताज महल (उत्तर प्रदेश), स्वर्ण मंदिर (पंजाब), कामख्या मंदिर (असम), जगन्नाथ पुरी (ओडिशा), अजमेर शरीफ दरगाह (राजस्थान) इत्यादि।