ग्लोबल फण्ड फॉर एड्स, टीबी, मलेरिया का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
उत्तर – जिनेवा
केन्द्रीय स्वास्थ्य हर्षवर्धन ने हाल ही में घोषणा कि कि भारत ‘ग्लोबल फण्ड फॉर एड्स, टीबी, मलेरिया फॉर 2020-22’ के लिए 22 मिलियन डॉलर का योगदान देगा, भारत इन रोगों को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्लोबल फण्ड फॉर एड्स, टीबी, मलेरिया का मुख्यालय स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा में स्थित है।