विश्व नारियल दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 2 सितम्बर
प्रतिवर्ष 2 सितम्बर को विश्व नारियल दिवस मनाया जाता है, इसका उद्देश्य नारियल की कृषि तथा उत्पादकता को बढ़ावा देना है। इस दिवस को एशिया प्रशांत नारियल समुदाय (APCC) की स्थापना की स्मृति में मनाया जाता है। APCC 18 सदस्य देशों का अंतरसरकारी संगठन है जो एशिया-प्रशांत क्षेत्र में नारियल की कृषि को बढ़ावा देना के लिए कार्य करता है।