किस धर्म के अनुयायियों को ‘हायनी ट्रेप’ कहा जाता है?
उत्तर- सेंग ख़ासी
सेंग खासी की स्थापना 23 नवम्बर, 1899 को मेघालय में की गयी थी। “सेंग” का अर्थ शुरुआत अथवा नींव होता है, जबकि “खासी’ उस क्षेत्र के मूल निवासी हैं। इस धर्म के लोगों को “हायनी ट्रेप” कहा जाता है। इस धर्म की स्थापना की स्मृति में प्रतिवर्ष लिम्पुंग नामक उत्सव का आयोजन किया जाता है।