भारत में पाया जाने वाला एकमात्र कपि (ape) कौन सा है?
उत्तर – हूलॉक गिबन
हूलॉक गिबन भारत में पाया जाने वाला एकमात्र कपि (ape) है। यह पूर्वी बांग्लादेश, उत्तर-पूर्वी भारत तथा दक्षिण-पश्चिम चीन में पाया जाता है। यह वेस्टर्न हूलॉक गिबन तथा ईस्टर्न हूलॉक गिबन नामक दो श्रेणियों में श्रेणीबद्ध है। यह दोनों प्रजातियाँ भारतीय (वन्यजीव) संरक्षण अधिनियम, 1972 के अंतर्गत सूचीबद्ध हैं।