हाल ही में डा चेन का निधन हुआ, उन्हें किस पुस्तक की रचना के लिए जाना जाता है?
उत्तर – कलर्स ऑफ़ द माउंटेन
हाल ही में डा चेन का निधन हुआ, उन्हें ‘कलर्स ऑफ़ द माउंटेन’ पुस्तक की रचना के लिए जाना जाता है। इस पुस्तक में उन्होंने माओ ज़ेडोंग द्वारा शुरू की गयी चीन की सांस्कृतिक क्रान्ति के दौरान सामने आई समस्याओं का वर्णन किया है। इस पुस्तक का प्रकाशन सात भाषाओँ में किया गया है।