हाल ही में सुर्ख़ियों में रही तिब्बतन मृग (Tibetan Gazelle) किस क्षेत्र में पायी जाती है?
उत्तर – तिब्बतन पठार
तिब्बन मृग तिब्बत पठार के क्षेत्रों में पायी जाती है। यह तिब्बत के अलावा लद्दाख और सिक्किम के कुछ एक हिस्सों में भी पायी जाती है। इस मृग की जनसँख्या पिछले एक दशक में लगभग आधी हो गयी है, लद्दाख में इसकी जनसँख्या समाप्त होने की कगार पर है।