हाल ही में शतरंज का कौन सा संस्करण सुर्ख़ियों में रहा जिसमे कोनेरू हम्पी ने वर्ल्ड विमेंस रैपिड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीता?
उत्तर – अर्मागेडॉन चेस
भारतीय ग्रैंड मास्टर कोनेरू हम्पी ने 2019 वर्ल्ड विमेंस रैपिड चेस चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। कोनेरू हम्पी ने रूस के मास्को में खेले गये फाइनल में चीन की ली तिंगजिए को पराजित किया। गौरतलब है कि कोनेरु हम्पी दो वर्ष के अवकाश के बाद वापसी कर रही हैं। पुरुष वर्ग में यह खिताब नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने जीता।