हाल ही में तनाज़िया के संरक्षित क्षेत्र में विश्व की सबसे उम्रदराज़ ब्लैक राइनो ‘फौस्ता’ की मौत हुई। ब्लैक राइनो का IUCN स्टेटस क्या है?
उत्तर – गंभीर रूप से संकटग्रस्त
गैंडे की यह प्रजाति दक्षिण और पूर्वी अफ्रीका में पायी जाती है, यह मुख्य रूप से केन्या, तंज़ानिया, नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे में पायी जाती है। ब्लैक राइनो का IUCN स्टेटस ‘गंभीर रूप से संकटग्रस्त’ (Critically Endangered) है।