हाल ही में सुर्ख़ियों में रहे मोलोतोव रिबनट्रॉप समझौते पर नाज़ी जर्मनी ने किस देश के साथ हस्ताक्षर किये थे?
उत्तर – सोवियत संघ
नाज़ी जर्मनी और सोवियत संघ ने लगभग 80 वर्ष पूर्व मोलोतोव रिबनट्रॉप समझौते पर हस्ताक्षर किये थे। हाल ही में रूस ने इस समझौते तथा इसके गुप्त प्रोटोकॉल को सार्वजनिक किया है।