तुर्की ने GNA के साथ सैन्य तथा समुद्री समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं, GNA क्या है?
उत्तर – लीबिया की अंतरिम सरकार
गवर्नमेंट ऑफ़ नेशनल एकॉर्ड (GNA) और तुर्की ने हाल ही में सैन्य तथा समुद्री समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इससे लीबिया में संघर्ष में वृद्धि होने के आसार जताए जा रहे हैं।