‘मुप्पावरापू वेंकैया नायुडू राष्ट्रीय पुरस्कार’ किसे प्रदान किया गया?
उत्तर – एम.एस. स्वामीनाथन
भारतीय हरित क्रांति के जनक डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन को ‘मुप्पावरापू वेंकैया नायुडू राष्ट्रीय पुरस्कार’ के लिए चुना गया है। इस अवार्ड की स्थापना हैदराबाद बेस्ड मुप्पावरापू फाउंडेशन द्वारा की गयी थी। कृषि के क्षेत्र में योगदान के लिए सुप्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है।