जर्मनी का KFW विकास बैंक जीरो बजट प्राकृतिक कृषि में किस भारतीय राज्य की सहायता करेगा?
उत्तर – आन्ध्र प्रदेश
जीरो बजट प्राकृतिक कृषि के लिए जर्मन विकास बैंक KFW आंध्र प्रदेश सरकार को 711 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान करेगा। हाल ही में इसके लिए अमरावती में एक MoU (ज्ञापन समझौता) पर हस्ताक्षर किये गये थे। इस प्रोजेक्ट के लिए 304 करोड़ रुपये राज्य सरकार द्वारा प्रदान किये जायेंगे।