केन्द्रीय गृह मंत्री ने देश की प्रथम साइबर अपराध रोकथाम इकाई ‘साइबर आश्वस्त’ को किस शहर में लांच किया?
उत्तर – गांधीनगर
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात को गांधीनगर में देश की प्रथम साइबर अपराध रोकथाम इकाई ‘साइबर आश्वस्त’ को लांच किया। इसका उद्देश्य साइबर अपराध से पीड़ित लोगों की सहायता करना है।