हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 16 जनवरी, 2020

1. भारत में सेना दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 15 जनवरी
भारत में 15 जनवरी को थल सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस के अवसर देश की रक्षा में कार्यरत्त तथा शहीद बहादुर जवानों के योगदान के प्रति सम्मान व्यक्त किया जाता है।
फील्ड मार्शल के.सी. करियप्पा ने 15 जनवरी, 1949 को जनरल सर फ्रांसिस बुचर (भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ) से भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ का कार्यभार ग्रहण किया था, इसलिए 15 जनवरी को थल सेना दिवस मनाया जाता है।

2. हाल ही में ICC द्वारा ‘प्लेयर ऑफ़ द ईयर’ का सम्मान किसे प्रदान किया गया?
उत्तर – बेन स्टोक्स
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ने हाल ही में ICC वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा की। प्लेयर ऑफ़ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी इंग्लैंड के आल-राउंडर बेन स्टोक्स ने जीती।
भारत के रोहित शर्मा ने ‘ODI प्लेयर ऑफ़ द ईयर’ का खिताब जीता। जबकि ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पैट कम्मिंस ने ‘टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर’ का खिताब जीता। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ‘द स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट अवार्ड’ प्रदान किया गया।
3. भारत में छोटे तथा मध्यम उद्योगों के डिजिटलीकरण के लिए किस कंपनी ने एक अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा की है?
उत्तर – अमेज़न
हाल ही में अमेज़न के संस्थापक जेफ़ बेजोस ने भारत में छोटे तथा मध्यम उद्योगों के डिजिटलीकरण के लिए एक अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा की है। जेफ बेजोस ने यह भी घोषणा की कि 2025 तक अमेज़न इंडिया 10 अरब डॉलर मूल्य के ‘मेक इन इंडिया’ उत्पादों का निर्यात भी करेगा।
4. हाल ही में किस संगठन ने भारत में वार्षिक शिक्षा स्टेटस रिपोर्ट जारी की?
उत्तर – प्रथम NGO
14 जनवरी, 2020 को गैर-लाभकारी संगठन ‘प्रथम’ ने वार्षिक शिक्षा स्टेटस रिपोर्ट 2019 जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार सरकारी स्कूलों में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का प्रवेश ज्यादा हुआ है। इसके विपरीत निजी स्कूलों में लड़कों का प्रवेश लड़कियों से ज्यादा हुआ है। इस रिपोर्ट के अनुसार 56.8% लड़कियों तथा 50.4% लड़कों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाया गया है।
5. हाल ही में किस कंपनी ने निजिता पर केन्द्रित नया सर्च इंजन ‘वन सर्च’ लांच किया?
उत्तर – वेरिज़ोन
अमेरिकी दूरसंचार कंपनी वेरिज़ोन की इकाई वेरिज़ोन मीडिया ने हाल ही में निजिता पर केन्द्रित नया सर्च इंजन ‘वन सर्च’ लांच किया है। इस सर्च इंजन में यूजर्स की सर्च हिस्ट्री को स्टोर नही किया जाएगा और न ही यूजर्स के डाटा के विज्ञापनदाताओं के साथ साझा किया जाएगा।

Advertisement

1 Comment on “हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 16 जनवरी, 2020”

  1. arjendra rawat says:

    nice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *