‘अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म उत्सव’ का आयोजन किस भारतीय शहर में किया जा रहा है?
उत्तर – कलकत्ता
अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म उत्सव के 9वीं संस्करण का आयोजन कलकत्ता में 19 से 26 जनवरी, 2020 के दौरान किया जा रहा है। इस इवेंट का आयोजन पश्चिम बंगाल के सूचना व सांस्कृतिक मामले विभाग के अधीन शिशु किशोर अकादमी द्वारा किया जा रहा है। शिशु किशोर अकादमी 2011 से कलकत्ता अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म उत्सव का आयोजन कर रही है। इस वर्ष इस फिल्म उत्सव में 35 देशों की 250 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जायेगी।