1 खरब पेड़ों के लिए संरक्षण के लिए ‘1t.org’ प्लेटफार्म को किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने मंज़ूरी दी है?
उत्तर – विश्व आर्थिक फोरम
विश्व आर्थिक फोरम की 50वीं वार्षिक बैठक के दौरान ‘1t.org’ प्लेटफार्म को लांच किया गया, इसका उद्देश्य विश्व भर में एक ख़रब पेड़ों का संरक्षण करना है। इसकी घोषणा विश्व आर्थिक फोरम के संस्थापक व कार्यकारी चेयरमैन क्लाउस श्वाब ने की। इस योजना में अमेरिका में भी शामिल है। यह जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।