कटरीना सकेलारोपोलू हाल ही में किस देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति बनीं?
उत्तर – ग्रीस
कटरीना सकेलारोपोलू हाल ही में ग्रीस की प्रथम महिला राष्ट्रपति बनीं। ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस ने कटरीना सकेलारोपोलू को ग्रीस के राष्ट्रपति पद के लिए मनोनीत किया। 63 वर्षीय कटरीना सकेलारोपोलू ग्रीस में उच्च स्तर की न्यायधीश हैं। ग्रीस के मौजूदा राष्ट्रपति प्रोकोपिस पावलोपोलोस का कार्यकाल इस वर्ष मार्च में समाप्त हो रहा है। ग्रीस के राष्ट्रपति का कार्यकाल पांच वर्ष का होता है।