हाल ही में किस दूरसंचार सेवा कंपनी को 100% प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए अनुमति दी गयी?
उत्तर – भारती एयरटेल
हाल ही में दूरसंचार विभाग ने भारती एयरटेल को पेड-अप कैपिटल में 100% प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए मंज़ूरी दी, पहले यह सीमा 49% थी। इसके लिए कंपनी ने पहले ही आरबीआई से मंज़ूरी ले ली है। इसके बाद भारती एयरटेल विदेशी निवेशकों से अधिक फण्ड प्राप्त कर सकती है। सिंगापुर की सिंगटेल कंपनी की भारती एयरटेल में 35% हिस्सेदारी है, इसके बाद सिंगटेल अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा सकती है।