भारत की पहली जलमग्न मेट्रो को किस शहर में लांच किया जायेगा?

उत्तर – कलकत्ता

भारत की पहली जलमग्न (underwater) मेट्रो का निर्माण हूगली नदी में में किया जा रहा है। यह परियोजना मार्च 2020 तक पूरी हो जायेगी। हूगली मेट्रो देश की सबसे पुरानी मेट्रो में से एक है, इसकी शुरुआत 1984 में हुई थी। इस नई जलमग्न सुरंग से शहर की 20% जनसँख्या सफर करेगी, इसके द्वारा लोग एक मिनट से भी कम समय में नदी को पार कर सकेंगे। जबकि नाव से नदी को पार करने में 20 मिनट लगते हैं। इस सुरंग की लम्बाई 520 मीटर है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *