भारतीय रेलवे ने किस शहर में देश के पहले सरकारी वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट को कमीशन किया?
उत्तर – भुबनेश्वर
देश के पहले सरकारी वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट को भारतीय रेलवे द्वारा भुबनेश्वर में कमीशन किया गया। इस प्लांट में प्रतिदिन 500 किलोग्राम कचरे को प्रोसेस किया जा सकता है। इस प्लांट का निर्माण मात्र तीन महीने में 1.79 करोड़ रुपये की लागत में किया गया है। इस प्लांट में पेटेंटेड टेक्नोलॉजी ‘पोलीक्रैक’ का उपयोग किया जाएगा। इस प्लांट में कचरे को हाइड्रोकार्बन लिक्विड फ्यूल, गैस, कार्बन व जल में परिवर्तित किया जा सकता है।