2019-20 PEN गौरी लंकेश पुरस्कार के लिए किस पत्रकार को चुना गया है?
उत्तर – युसूफ जमील
पत्रकार युसूफ जमील को 2019-20 PEN गौरी लंकेश पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्हें यह पुरस्कार जम्मू-कश्मीर में उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रदान किया गया है। PEN इंटरनेशनल लेखकों का एक वैश्विक संघ है, इसकी स्थापना 1921 में की गयी थी। PEN दक्षिण एशिया व PEN दिल्ली ने पत्रकार गौरी लंकेश के सम्मान में इस पुरस्कार की स्थापना की थी।