खादी व ग्रामोद्योग आयोग ने हाल ही में किस कंपनी के साथ मिलकर खादी की कलाई घड़ियां लांच की?
उत्तर – टाइटन
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में खादी कलाई घडियां लांच की। इनका निर्माण खादी व ग्रामोद्योग आयोग तथा टाइटन द्वारा मिलकर किया गया है। इन घड़ियों को महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर लांच किया गया है। खादी व ग्रामोद्योग आयोग इस प्रकार की 1000 घडियां बेचेगा।