हाल ही में मैथ्यू सत्या बाबु का निधन हुआ, वे किस खेल से जुड़े हुए थे?
उत्तर – बास्केटबॉल
हाल ही में भारत के बास्केटबॉल खिलाड़ी पी. मैथ्यू सत्या बाबु का निधन चेन्नई में 79 वर्ष की आयु में हुआ। उन्होंने 1967 से 1970 के बीच तीन एशियाई बास्केटबॉल चैंपियनशिप्स में भारत का प्रतिनिधत्व किया।