भारत की पहली निर्यात ‘फ्रूट ट्रेन’ को किस राज्य से रवाना किया गया?
उत्तर – आंध्र प्रदेश
हाल ही में भारत की पहली ‘फ्रूट ट्रेन’ को आंध्र प्रदेश के तादीपत्री रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया। इस ट्रेन में लगभग 1000 मीट्रिक टन केले जवाहरलाल नेहरु बंदरगाह पर ले जाए गये। इस कन्साइनमेंट को मुंबई से ईरान भेजा जाएगा। ट्रेन द्वारा इस कन्साइनमेंट को भेजे जाने से समय और ईंधन दोनों की बचत हुई। आमतौर पर इस प्रकार के कन्साइनमेंट को सड़क मार्ग से ले जाना पड़ता है जिससे ईंधन और समय अधिक लगता है।