उद्योगों को जल्दी क्लीयरेंस देने के लिए किस राज्य ने ‘डायरेक्ट CTO’ (Consent to Operate) नामक पहल लांच की है?
उत्तर – तमिलनाडु
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानिस्वामी ने हाल ही में डायरेक्ट CTO’ ((Consent to Operate) पहल को लांच किया है। इसका उद्देश्य ‘ग्रीन केटेगरी इंडस्ट्रीज’ को शीघ्र क्लीयरेंस उपलब्ध करवाना है। इससे ‘ग्रीन केटेगरी’ सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योगों को लाभ होने के आसार हैं।