हाल ही में किस टेक्नोलॉजी कंपनी ने ‘tangi’ नामक शार्ट-विडियो मेकिंग एप्लीकेशन लांच की है?
उत्तर – गूगल
अमेरिकी कंपनी गूगल ने हाल ही में ‘tangi’ नामक शार्ट-विडियो मेकिंग एप्लीकेशन लांच की है, यह एप्लीकेशन टिकटॉक से काफी मिलती-जुलती है। इस एप्लीकेशन को शुरू में वेब और iOS प्लेटफार्म के लिए लांच किया गया है। इस प्लेटफार्म पर यूजर छोटी अवधि के ‘डो-इट-योरसेल्फ’ (DIY) विडियो तथा रचनात्मक सामग्री पोस्ट कर सकते हैं।