विश्व के सबसे बड़े सोलर टेलिस्कोप ‘डेनियल के. इनौये सोलर टेलिस्कोप’ ने हाल ही में किस आकाशीय पिंड का सबसे अधिक रेजोल्यूशन वाला चित्र लिया है?
उत्तर – सूर्य
विश्व के सबसे बड़े सोलर टेलिस्कोप ‘डेनियल के. इनौये सोलर टेलिस्कोप’ ने हाल ही में सूर्य का सबसे अधिक रेजोल्यूशन वाला चित्र लिया है। इस चित्र को विज़िबल ब्रॉडबैंड इमेजर (VBI) की सहायता से लिया गया है, VBI सूर्य तथा इसकी सतह के उच्च रेजोल्यूशन वाले चित्र ले सकता हैं। इस टेलिस्कोप को जुलाई 2020 तक पूरी तरह से क्रियाशील किया जायेगा।