विश्व आर्द्र्भूमि दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 2 फरवरी
2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetland Day) मनाया जाता है। इसका उद्देश्य ग्लोबल वार्मिंग का सामना करने में आर्द्रभूमि जैसे दलदल तथा मंग्रोव के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है। इस वर्ष विश्व आर्द्र्भूमि दिवस की थीम ‘आर्द्र्भूमि व जैव विविधता’ है।