British Academy of Film Awards (BAFTA) में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब जीता?

उत्तर – 1917

लन्दन में British Academy of Film and Television Arts (BAFTA) अवार्ड्स की घोषणा की गयी। सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड ‘1917’ नामक फिल्म ने जीता। जबकि गैर अंग्रेजी भाषा में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘पैरासाईट’ नामक कोरियाई फिल्म ने जीता। BAFTA में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार सैम मेंडेस ने ‘1917’ फिल्म के लिए जीता। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार ओअकिन फीनिक्स को ‘जोकर’ फिल्म में शानदार अभिनय के लिए दिया गया। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार रेनी जेलवेगेर (जुडी गारलैंड) ने जीता।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *