केन्द्रीय बजट में प्रत्यक्ष कर समाधान के लिए किस विवाद निपटान योजना की घोषणा की गयी है?
उत्तर – विवाद से विश्वास
केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने केन्द्रीय बजट में प्रत्यक्ष कर से सम्बंधित विवादों के समाधान के लिए ‘विवाद से विश्वास’ योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत जिन करदाताओं की कर मांग किसी फोरम में फंसी हुई है, वे 31 मार्च, 2020 तक अपना कर अदा कर सकते हैं। डेडलाइन से पहले कर का भुगतान करने के कारण करदाता को ब्याज व दंड से मुक्ति मिलेगी। जून, 2020 तक करदाता 10% ब्याज के साथ कर का भुगतान कर सकते हैं। वित्त मंत्री ने हाल ही में संसद में ‘विवाद से विश्वास’ बिल प्रस्तुत किया है।