Periodic Labour Force Survey (PLFS) के अनुसार 2017-18 में भारत के बेरोज़गारी दर कितनी थी?
उत्तर – 6.1%
श्रम राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने हाल ही में घोषणा की है कि सरकार शीघ्र ही नये Periodic Labour Force Survey (PLFS) का आयोजन करेगी। इसमें नए पैरामीटर तथा बड़ा सैंपल साइज़ का उपयोग किया जाएगा। Periodic Labour Force Survey (PLFS) के मुताबिक 2017-18 में भारत में बेरोज़गारी दर 6.1% थी।