22वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय सी फ़ूड शो का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?
उत्तर – कोच्ची
केरल के कोच्ची शहर में 12 वर्ष के बाद भारतीय अंतर्राष्ट्रीय सी फ़ूड शो का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा 7 फरवरी, 2020 को किया गया। इस प्रदर्शनी में देश भर के समुद्री उत्पाद आयातक व निर्यातक हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रदर्शनी की थीम ‘Blue Revolution: Beyond production to value addition’ है। इसका आयोजन MPEDA (Marine Product Export Development Authority) द्वारा Seafood Exporters’ Association of India के साथ मिलकर किया जा रहा है।