हाल ही में राजू भारतन का निधन हुआ, वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?
उत्तर – खेल पत्रकारिता
राजू भारतन एक क्रिकेट पत्रकार व फिल्म इतिहासकार थे। हाल ही में उनका निधन हुआ। उन्होंने ‘Illustrated Weekly of India’ नामक पत्रिका के लिए 40 वर्ष तक कार्य किया। उन्होंने कई समाचार पत्रों में स्तंभकार के रूप में भी कार्य किया। उन्होंने ‘The Victory Story’ नामक क्रिकेट डाक्यूमेंट्री का निर्देशन भी किया था।