2019 अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के कोच लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड में किस भारतीय कोच की सराहना (honorable mention) की गयी?
उत्तर – पी. गोपीचंद
भारत के प्रमुख बैडमिंटन कोच पी. गोपीचंद की 2019 अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के कोच लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड में सराहना (honorable mention) की गयी। पी. गोपीचंद ने देश में बैडमिंटन के विकास के लिए बेहतरीन कार्य किया है।