‘अमेरिकन फैक्ट्री’ ने बेस्ट फीचर-लेंथ डाक्यूमेंट्री में ऑस्कर पुरस्कार जीता, इस फिल्म को किस सुप्रसिद्ध अमेरिकी ने प्रोड्यूस किया है?
उत्तर – बराक ओबामा
हाल ही में ‘अमेरिकन फैक्ट्री’ ने बेस्ट फीचर-लेंथ डाक्यूमेंट्री में ऑस्कर पुरस्कार जीता। यह बराक और मिशेल ओबामा की प्रोडक्शन कम्पनी ‘हायर ग्राउंड’ के द्वारा रिलीज़ की गयी पहली डाक्यूमेंट्री है। इस डाक्यूमेंट्री को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था। यह डाक्यूमेंट्री ऑहियो में शीशे की फैक्ट्री के बारे में हैं जिसे चीनी निवेशक द्वारा चलाया जाता है। इस डाक्यूमेंट्री में कामगारों के अधिकार, वैश्वीकरण और ऑटोमेशन इत्यादि मुद्दों पर फोकस किया गया है।