जीरी वेसली ने टाटा ओपन महाराष्ट्र 2020 का खिताब जीता, वे किस देश से हैं?
उत्तर – चेक गणराज्य
चेक गणराज्य के जीरी वेसली ने पुणे में आयोजित टाटा ओपन महाराष्ट्र 2020 का खिताब जीता। उन्होंने पांच वर्ष पहले ऑकलैंड में ATP टूर खिताब जीतने के बाद इस खिताब को जीता है। पहले इस प्रतियोगिता का आयोजन चेन्नई में किया जाता था।