वैश्विक कोड होस्टिंग प्लेटफार्म GitHub ने हाल ही में भारत में कार्य शुरू किया, इसका स्वामित्व किस टेक कंपनी के पास है?
उत्तर – माइक्रोसॉफ्ट
वैश्विक ओपन सोर्स कोड होस्टिंग व सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्लेटफार्म GitHub ने हाल ही में भारत में ‘GitHub इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम से कार्य शुरू किया है। GitHub का स्वामित्व माइक्रोसॉफ्ट के पास है। माइक्रोसॉफ्ट ने इसका अधिग्रहण दो वर्ष पहले 7.5 अरब डॉलर में किया था। इस सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्लेटफार्म का उपयोग लाखों कंपनियों द्वारा किया जाता है।