हाल ही में राजिंदर के. पचौरी का निधन हुआ, वे किस भारतीय अनुसन्धान संस्थान से सम्बंधित थे?
उत्तर – The Energy Resources Institute (TERI)
राजिंदर के. पचौरी नई दिल्ली बेस्ड अनुसन्धान संस्थान The Energy Resources Institute (TERI) के संस्थापक व चीफ एग्जीक्यूटिव थे। उन्हें 2002 में जलवायु परिवर्तन पर अंतरसरकारी पैनल (IPCC) का चेयरमैन चुना गया था। उन्होंने IPCC की ओर से 2007 में नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त किया था।